Jail in Lockdown, Maharashtra #covid19

कोरोना जेल डायरी | तिनका तिनका जेल समाचार Tinka Tinka Jail News | वर्तिका नन्दा

लॉक डाउन के बीच जेलें अनजानी और अछूती हैं। आज एक खबर महाराष्ट्र से आई है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील रामानंद ने एक नई पहल की है।

Full Report

। । कोरोना और जेल डायरी । । वर्तिका नन्दा

लॉक डाउन के बीच जेलें अनजानी और अछूती हैं लेकिन कोरोना के संकट को लेकर उनके काम में कहीं कोई कमी नहीं आई है। एक खबर महाराष्ट्र से आई है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील रामानंद ने एक नई पहल की है। उन्होंने महाराष्ट्र की पांच जेलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है । यह जेलें हैं- मुंबई  आर्थर और बायकुला, केंद्रीय जेल, ठाणे, कैंद्रीय जेल, कल्याण और कैंद्रीय जेल, पुणे ।लॉकडाउन के दौरान इन सभी जेलों में अब कोई नया बंदी नहीं आ सकेगा। नए बंदियों को या तो किसी उप-जेल में भेजा जाएगा या फिर पास के किसी ग्रामीण क्षेत्र की जेल में। इस दिशा में एक बड़ा कदम यह भी कि जेल सुपरिटेंडेंट और सभी जरूरी स्टाफ को निर्देशों के साथ 13 अप्रैल को ही उन्हीं की जेलों में लॉकडाउन कर दिया गया। अब वे इस जेल में बाकी बंदियों के साथ एक अलग परिसर में रह रहे हैं।लॉकडाउन की अवधि पूरी होने तक वे जेल से बाहर नहीं आएंगे। जेल के लिए आने वाले सामान जैसे कि दूध और सब्जी- इनके प्रवेश की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी एक पूरी ड्रिल की जा रही है ताकि किसी भी तरह से कोई संक्रमण जेल में ना आ सके। यह फैसला खास तौर पर इसलिए लिया गया है क्योंकि इन पांचों जेलों में अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा भीड़ है और संक्रमण के आने का मतलब होगा- स्थिति का पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर चले जाना। मज़े की बात यह है कि महाराष्ट्र के इस प्रयोग को अब देश की कुछ ओर जेलें भी अपनाने का मन बना रही हैं। इनमें हरियाणा की जेल भी शामिल है।

महाराष्ट्र की जेलों से करीब 5000 लोगों को पैरोल पर रिहाई देने की कोशिश चल रही है। करीब तीन हफ्ते पहले महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य की जेलों में सात साल अथवा उससे कम की कैद की सजा काट रहे 11000 कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था। इसके तहत विचाराधीन कैदियों को जमानत देने तथा निर्धारित सजा से अधिक काट चुके लोगों को पूर्णत: रिहा करने पर विचार किया जा रहा है।  गृह मंत्रालय ने पहले ही महाराष्ट्र के नौ केंद्रीय कारागारों (मुंबई, ठाणे, खारघर, नासिक, पुणे, औरंगाबाद, कलंबा, अमरावती और नागपुर) को भारी भीड़ के कारण कैदियों को स्थानांतरित करने के लिये कह दिया था। यह निर्धारित करने के लिए कि किस श्रेणी के कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा सकता है, राज्य के गृह मंत्रालय ने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति नियुक्त की है जिसमें राज्य विधिक सेवा समिति, प्रमुख सचिव (गृह) और महानिदेशक (कारागार) शामिल हैं।

भारत की जेलों में करीब 114 प्रतिशत की ओवरक्राउडिंग है और साथ ही कम से कम 33 प्रतिशत स्टाफ की कमी भी। ऐसे में जेलों के लिए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है क्योंकि भीड़ भरी जेल में वायरस का आने का मतलब यह है कि पूरी जेल तुरंत उससे प्रभावित हो सकती है। ऐसा होना बेहद खतरनाक होगा।

सुनील रामानंद की इस कोशिश से चार बातें सामने आती हैं। एक, कोरोना से निपटने को लेकर जेलों की तत्परता और तैयारी, दूसरे, समय के अनुरूप सूझबूझ। तीसरे, भीड़ से ठसाठस भरी जेलों को लेकर ढीली कानूनी प्रक्रिया और चौथे, जेल अधिकारियों और स्टाफ की खुद को ही जेल में बंद कर लेने की मजबूती। कोरोना को लेकर पूरी दुनिया की चिंताओं के बीच जेलें पहले की ही तरह अपने कर्म मे जुटी हैं। जरा उस भाव को सोचिए जिससे जेल के यह अधिकारी और स्टाफ खुद ही जेल के अंदर बंद होने के लिए राजी हो गए होंगे तकि रोज की आवाजाही से बंदियों में वायरस आने का कोई खतरा न पनपे। कई जेलों ने इस दौर में शानदार मिसालें कायम की हैं। वे अनकही न रह जाएं, इसलिए देश की जेलों को समर्पित तिनका तिनका अभियान इन कोशिशों को आपस में बांधने के प्रयास में जुट गया ऐसा लगता है कि कोरोना को हराने में सिर्फ बाहर की दुनिया नहीं बल्कि जेल की दुनिया भी पूरी तैयारी कर चुकी है।

9 thoughts on “Jail in Lockdown, Maharashtra #covid19

  1. The way lock down and social distancing is being followed in Jails by the Jail authorities, it looks like that Jails are more safer than the outer world… Good work by authorities… Equally good work by Tinka Tinka for sharing the positive news…👍

  2. Mr Sunil Ramanand has taken the right decision by imposing a lockdown in five central jails of Maharashtra. We all must have heard ‘prevention is better than cure’. Mr Ramanand has applied this in real life. It is also great news that this measure has been an inspiration for other states. While they have taken the right decision by releasing some of the inmates on parole, I think we should think of the accommodation for these inmates because some of them may not have any place to stay.

    1. The situation in Maharashtra has gotten worse since the Coronavirus outbreak. While it has become the centre of the pandemic in our country, it is heartening to see that the jails are not ignored this time, and the authorities are taking care of the prisoners. The fight against the virus has to be done by the entire humanity, and jails have had made their contributions earlier by supplying masks and sanitizers. It is great to see that such steps are taken to make sure that the inmates are safe and healthy.

  3. The situation of Maharashtra is so worse right now, that it was urgently needed to lockdown the jails. Prevention is always better than cure, and it’s so good tok see that inmates are actually following social distancing and lockdown. Its for their good only. Hope that this pandemic is over soon. Till all the best to the inmates and Tinka tinka team for the great job. #Vartikananda #prisoners #human_rights #humanity#change

  4. कोरोना के ऐसे संक्रमण की स्थति में, जहां तिनका तिनका और वर्तिका नंदा जी ने रोशनी डाली है कि भारत की जेलों में ओवरक्राउडिंग का विषय एक महत्वपूर्ण विषय है। ऐसे में श्री सुनील रामानंद के द्वारा लिया गया फैसला जेलों के लिए लाभदायक रहेगा। ऐसे समय में लिए गए इन फैसलों से जेल के अधिकारियों की सूज भूझ साफ साफ देखी जा सकती है। रामानंद जी का फैसला बाकी ओर जेलों के लिए मिसाल तो है। साथ ही साथ यह हमें दर्शाता है कि जेल के अंदर की दुनिया इस कठोर समय में ऐसी महामारी से लड़ने के लिए बाहरी दुनिया से ज़्यादा सक्षम है। मेरे खयाल में जेल के स्टाफ को जेल के अंदर ही रखने का उठाया गया बड़ा कदम बहुत ही अद्भुत है। भीड़ से ठसा ठस भरी जेलों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का यही तरीका हैं और में आशा करती हूं कि भविष्य में यह तरीका लाभदायक ही साबित होगा। दूसरी बाकी जेलों को भी महाराष्ट्र कि जेल से कुछ सीखना चाहिए ओर इस कठोर समय में उन्हे ऐसे ही बड़े कदम और फैसले लेने की आवश्यकता है ताकि जेलें भी कोरोना से पूरी तरह से लड़ सके और उस पर विजय पा सके। में आशा करती हूं कि तिनका तिनका आगे भी हमे ऐसे ही जेलों के अंशों से रूह – बरू कराता रहेगा।
    #tinkatinka #Vartikananda #prisonreforms #humanrights #jails #prison

  5. The situation of Maharashtra is so worse right now, that it was urgently needed to lockdown the jails. Prevention is always better than cure, and it’s so good tok see that inmates are actually following social distancing and lockdown. Its for their good only. Hope that this pandemic is over soon. Till all the best to the inmates and Tinka tinka team for the great job. #Vartikananda #prisoners #human_rights #humanity#change

  6. Maharashtra still has a higher number of Corona Virus patients! It was, however, a very good decision to release inmates on parole so that the rest of the inmates can maintain social distancing even being inside the jail! Not allowing visitors during these difficult situations was a very necessary decision to avoid the spread of the pandemic #tinkatinka #prison #jail #vartikananda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *